चक्रधरपुर : बंदगांव प्रखंड में 27 तालाबों का जीर्णोंद्धार व चक्रधरपुर प्रखंड में 9 चेकडैम का निर्माण किया जायेगा. जिला संरक्षण विभाग व लघु सिंचाई प्रमंडल चाईबासा से इसकी स्वीकृति मिल गयी है. उक्त बातें विधायक शशिभूषण सामड ने कही. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विभाग द्वारा निविदा प्रकाशित कर कार्य शुरु कराया जायेगा. श्री सामड ने कहा कि 27 तालाबों में जलसंचय से किसानों को काफी लाभ पहुंचेगा. किसान अच्छी पैदावर कर सकेंगे और तालाबों में मछली पालन भी कर सकेंगे. साथ ही किसानों को नहाने के लिए भी एक जगह मिल जायेगा.
Advertisement
बंदगांव प्रखंड में 27 तालाबों का जीर्णोंद्धार व सीकेपी में बनेंगे 9 चेकडैम
चक्रधरपुर : बंदगांव प्रखंड में 27 तालाबों का जीर्णोंद्धार व चक्रधरपुर प्रखंड में 9 चेकडैम का निर्माण किया जायेगा. जिला संरक्षण विभाग व लघु सिंचाई प्रमंडल चाईबासा से इसकी स्वीकृति मिल गयी है. उक्त बातें विधायक शशिभूषण सामड ने कही. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विभाग द्वारा निविदा प्रकाशित कर कार्य शुरु कराया जायेगा. श्री […]
विदित हो कि विधायक ने दोनों योजनाओं के लिए जिला भूमि संरक्षण विभाग तथा लघु सिंचाई प्रमंडल चाईबासा से अनुशंसा की थी.
प्रखंड के चार सड़कों के मरम्मत की स्वीकृति
ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमंडल चक्रधरपुर से प्रखंड के चार सड़कों की स्वीकृति हुई है. जिसका विभागीय प्राकल्लन तैयार हो चुका है. यह सड़कें विधायक द्वारा अनुशंसित योजना है. कुपई से कोमाय चौक तक 6 किमी पथ मरम्मत कार्य, जिसकी प्राकल्लन 113.770 लाख, सीकेपी थाना पुलिया से कराइकेला भाया सिकिदीकी तक 9.70 किमी पथ मरम्मत, 146.069 लाख, पेटेढ़ीपा से अरुंवा तक 7.60 किमी तक पथ मरम्मत कार्य, 127.689 लाख तथा भलियाडीह से देवगांव भाया इटोर तक 6.80 किमी पथ मरम्मत कार्य 125.056 लाख रुपये प्राकल्लन से तैयार होगा.
इन तालाबों का होगा जीर्णोंद्धार
चक्रधरपुर प्रखंड के आसनतलिया पंचायत के इंदकाटा, इटोर पंचायत के बोड़ोदोरो गांव में चार, इटोर, पारिया, सिलफोड़ी पंचायत के पुसालोटा, हतनातोडांग पंचायत के मागुरदा गांव में दो, जामिद पंचायत के सिकिदीकी, नलिता पंचायत के कुदाहातु, नलिता, भरनियां पंचायत के दुड़ीयाम, साईतोपा, सिमिदीरी पंचायत के दलकी, हथिया पंचायत के बाईहातु, केंद्रों पंचायत के देवगांव, बंदगांव प्रखंड के लांडुपदा पंचायत के तिलोपदा गांव में दो, बैगटांगर, खैरुडीह, डैंगसारगी, हुडांगदा पंचायत के इचाहातू, टेबो पंचायत के करैदा व कराईकेला में तालाब का जीर्णोंद्धार होगा.
कहां-कहां बनेंगे चेकडैम
सिमिदीरी पंचायत के बामनगुटू स्थित नाला, रामनीला नाला, सुरबुड़ा पंचायत के गोपालपुर नाला, इटिहासा पंचायत के बांकीतापी नाला. गाजीडीह नाला, इटीहासा पंचायत के गाड़ासाई नाला, सिलफोड़ी पंचायत के सिलफोड़ी नाला एक व दो तथा इटोर पंचायत के बोड़ोदोरो में टोला जेनासाई में चेकडैम निर्माण होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement