भाजपा नगर कमेटी ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन, सांसद ने कहा
Advertisement
वाजपेयी ने शहर से गांव तक बिछाया सड़कों का जाल
भाजपा नगर कमेटी ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन, सांसद ने कहा जरूरतमंदों के बीच बांटे गये कंबल चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पवन चौक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मोत्सव भाजपा नगर कमेटी के तत्वावधान में समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा, […]
जरूरतमंदों के बीच बांटे गये कंबल
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पवन चौक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मोत्सव भाजपा नगर कमेटी के तत्वावधान में समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक षाड़ंगी, नगर अध्यक्ष रूपेश साव ने संयुक्त रूप से केक काट कर श्री वाजपेयी को बधाई दी. केक काटने के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, जिलाध्यक्ष गोविंद पाठक, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री षाड़ंगी, नगर अध्यक्ष श्री साव, संजय पासवान आदि ने जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री गिलुवा ने कहा कि श्री वाजपेयी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश का चौतरफा विकास हुआ. शहर से गांव तक सड़कों का जाल बिछाया गया.
नदी से नदी को जोड़ने का योजना बनी. अंत्योदय योजना चलाकर गरीबों के बीच 35 किलो अनाज दिया गया. परमाणु परीक्षण हुआ. वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनके अधूरे कार्यों को पूर्ण किया जा रहा है. देश आज डिजिटल इंडिया बन रहा है. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिये कई योजना चलायी जा रही है. मौके पर संजय मिश्रा, सुरेश साव, दीपक सिंह, कुमार विवेक, अनूप दूबे, दुर्गा साव, शिवपूजन सिंह, राजेश गुप्ता, अश्विनी प्रमाणिक, सुबोध पोद्दार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement