27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद के नाम पर शहर में बनेगा पार्क, लगेगी प्रतिमा

चक्रधरपुर : शहीद पत्रकार पवन शर्मा की 28वीं पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि चक्रधरपुर : शहीद पत्रकार पवन शर्मा की 28वीं पुण्यतिथि झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले पवन चौक पर मनायी गयी. मौके पर चक्रधरपुर समेत रांची, जमशेदपुर, खरसावां, चाईबासा, बड़ाबांबो, किरीबुरू, नोवामुंडी, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, सोनुवा व बंदगांव आदि स्थानों से आये पत्रकारों व […]

चक्रधरपुर : शहीद पत्रकार पवन शर्मा की 28वीं पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

चक्रधरपुर : शहीद पत्रकार पवन शर्मा की 28वीं पुण्यतिथि झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले पवन चौक पर मनायी गयी. मौके पर चक्रधरपुर समेत रांची, जमशेदपुर, खरसावां, चाईबासा, बड़ाबांबो, किरीबुरू, नोवामुंडी, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, सोनुवा व बंदगांव आदि स्थानों से आये पत्रकारों व प्रबुद्ध लोगों ने स्व शर्मा को श्रद्धांजलि दी. मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि जेजेए के प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज हसन, नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह,
चाईबासा नगर पर्षद अध्यक्ष नीला नाग, डीआरयूसीसी सदस्य संजय मिश्रा, नगर विकास समिति के अध्यक्ष पवन शंकर पांडेय समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में स्व शर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया गया. साथ ही स्व शर्मा के पिता तनसुख राय शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष श्री हुसैन ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. मंच का संचालन विनय मिश्रा ने किया, जबकि स्वागत भाषण प्रदेश कमेटी के सदस्य राम गोपाल जैना ने दिया.
पार्क के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे : अध्यक्ष
जेजेए के प्रदेश अध्यक्ष सहनवाज हुसैन ने कहा कि चक्रधरपुर में शहीद के नाम पर पार्क बनेगा. स्थानीय पवन चौक में प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसके लिए जल्द मुख्यमंत्री से मिलेंगे.
बोर्ड की बैठक में लिया जायेगा फैसला : केडी साह
नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह ने कहा कि शहीद पवन शर्मा के परिवार के साथ उनका लंबे समय से जुड़ाव है. प्रतिमा स्थापित करने के लिए नगर पर्षद के बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया जायेगा.
हर संभव मदद देंगे : लीना नाग
चाईबासा पर्षद अध्यक्ष लीना नाग ने शहीद पवन शर्मा के नाम पर चौक व प्रतिमा स्थापित करने के लिए हर संभव मदद देने की बात कही. उन्होंने कहा कि पवन चौक के नाम से यह जगह प्रचलित है. पत्रकारों की मांग जायज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें