पांच आंगनबाड़ी की राशि दो माह से रखने का मामला
Advertisement
डीडीसी ने बीडीओ को किया शो-कॉज
पांच आंगनबाड़ी की राशि दो माह से रखने का मामला लापरवाही के आरोप में खूंटपानी बीपीओ का गोईलकेरा तबादला चाईबासा : डीडीसी सीपी कश्यप ने गुरुवार को खूंटपानी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत डोभा व तालाब निर्माण में खूंटपानी का कार्य जिले में सबसे निचले स्तर […]
लापरवाही के आरोप में खूंटपानी बीपीओ का गोईलकेरा तबादला
चाईबासा : डीडीसी सीपी कश्यप ने गुरुवार को खूंटपानी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत डोभा व तालाब निर्माण में खूंटपानी का कार्य जिले में सबसे निचले स्तर पर रहने के कारण नाराजगी व्यक्त की.
समीक्षा के क्रम में उन्होंने पाया कि प्रखंड में बनने वाले पांच आंगनबाड़ी भवन राशि की खूंटपानी बीडीओ दो माह से अपने पास रखे हुये हैं, जबकि राशि के खर्च नहीं होने स्थिति में उन्हें इस संबंध में जिला को सूचना देनी थी. लेकिन उन्होंने सरकारी निर्देशों का पालन नहीं किया. जिसके कारण डीडीसी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुये पांच आंगनबाड़ी के लिये उपलब्ध करायी गयी राशि वापस ले ली है. जिसे अब दूसरे प्रखंड को दी जायेगी. साथ ही उन्होंने बीडीओ को इस मामले में शोकॉज करते हुये इसका तुरंत जवाब मांगा है.
इसी तरह समीक्षा के क्रम में उन्होंने पाया कि खूंटपानी बीपीओ का परफॉरमेंस काफी खराब है. जिसके कारण उन्हें गोइलकेरा तबादला कर दिया गया. वहीं गोईलकेरा के बीपीओ को भी खराब परफॉरमेंस के कारण खूंटपानी तबादला कर दिया गया है. इस दौरान उन्होंने प्रखंड में चल रहे अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement