चाईबासा : लायंस क्लब ऑफ चाईबासा ने रविवार को सदर प्रखंड के सिम्बिया गांव स्थित प्राथमिक स्कूल में स्वास्थ्य शिविर लगाया. इसमें बीपी, शूगर, वजन समेत अन्य बीमारियों की नि:शुल्क जांच की गयी. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की. डॉ राजेश ने मरीजों की जांच कर दवा दी. वहीं रहन-सहन और खानपान का तरीका बताया.
बच्चों के बीच स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम किया गया. बच्चों को साफ- सफाई रखने, शौच के बाद व भोजन के पहले व बाद में साबुन से हाथ धोने की सीख दी. शिविर में 275 महिला, पुरुष व बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गयी. मौके पर सार्वजनिक भोज किया गया. विधायक दीपक बिरुवा ने स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन किया. विधायक ने स्कूल में पौधरोपण किया. शिविर में डॉ अरुण घोष, आशीष अग्रवाल, डॉ तापस चटर्जी आदि उपस्थित थे.