सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड में मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी
Advertisement
आइआरबी के दो जवान, चार छात्राएं समेत 16 पीड़ित
सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड में मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी सोनुवा सीएचसी में चल रहा 16 का इलाज सोनुवा : बरसात खत्म होने बाद से ही सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड में मलेरिया प्रकोप बढ़ गया है. सोमवार को दोनों प्रखंड के मलेरिया से पीड़ित कुल 16 मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. मलेरिया पीड़ितों में […]
सोनुवा सीएचसी में चल रहा 16 का इलाज
सोनुवा : बरसात खत्म होने बाद से ही सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड में मलेरिया प्रकोप बढ़ गया है. सोमवार को दोनों प्रखंड के मलेरिया से पीड़ित कुल 16 मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. मलेरिया पीड़ितों में गुदड़ी कैंप में तैनात आइआरबी के दो जवान व कस्तूरबा गांधी विद्यालय सोनुवा की चार छात्राएं शामिल हैं. मलेरिया पीड़ित दोनों जवानों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है, जबकि कस्तूरबा गांधी विद्यालय सोनुवा के सातवीं कक्षा की छात्रा आशा कुमारी (14), आठवीं की छात्रा किरण बोदरा (15) व इंटर की छात्रा मेरी भेंगरा (16) व तिलानी बरजो (18) का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है.
सीएचसी के चिकित्सक डॉ विरेंद्र सेठ ने बताया कि छात्रा की स्थिति अभी ठीक है. उन्होंने बताया कि मलेरिया मरीजों को दवा देने के साथ उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण मलेरिया से बचने लिए मच्छरदानी का उपयोग करने के साथ साफ-सफाई पर ध्यान दें. साथ ही ताजा भोजन करें. उन्होंने ग्रामीणों को बुखार आने पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement