कोर्ट परिसर में कर्मी के निधन पर शोकसभा
Advertisement
व्यवहार न्यायालय के लिपिक की ब्रेन हेंब्रेज से मौत
कोर्ट परिसर में कर्मी के निधन पर शोकसभा चाईबासा : व्यवहार न्यायालय चाईबासा के लिपिक कृष्ण नंदन मुर्मू (55) की टीएमएच, जमशेदपुर में इलाज के दौरान शनिवार सुबह मौत गयी. निधन की खबर मिलते ही व्यवहार न्यायालय परिसर में मातम छा गया. सुबह साढ़े दस बजे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय परिसर में […]
चाईबासा : व्यवहार न्यायालय चाईबासा के लिपिक कृष्ण नंदन मुर्मू (55) की टीएमएच, जमशेदपुर में इलाज के दौरान शनिवार सुबह मौत गयी. निधन की खबर मिलते ही व्यवहार न्यायालय परिसर में मातम छा गया. सुबह साढ़े दस बजे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें दो मिनट का मौन रख कर स्व मुर्मू की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ अपर जिला व सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदर,
अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी पोड़ाहाट, कुंटुब न्यायालय के न्यायाधीश, प्रथम श्रेणी के सभी न्यायिक दंडाधिकारी के अलावा सभी कर्मचारी उपस्थित थे. स्व़ मुर्मू गोड्डा जिला के पोड़ैयाहट थाना अंतर्गत सलैया गांव के निवासी थे. वे 1985 में दुमका व्यवहार न्यायालय में नियुक्त हुए थे. 11 सितंबर 2006 को स्थानांतरण होकर व्यवहार न्यायालय चाईबासा आये थे. उनके दो बेटा और एक बेटी हैं. स्व़ मुर्मू मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में लिपिक पद कार्यरत थे. 25 नवंबर को सुबह टुंगरी स्थित घर में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी. परिजनों इलाज के लिए गायत्री नर्सिंग होम ले गये. जहां उनकी स्थिति गंभीर होते देकर उन्हें टीएमएच, जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement