27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य की बदहाली के लिए आदिवासी विधायक दोषी

आदिवासी सेंगेल अभियान ने सत्याग्रह रैली निकाली रैली निकाल विरोध जताते लोग. चाईबासा : झारखंड दिशोम पार्टी आदिवासी सेंगेल अभियान की जिला कमेटी ने मंगलवार को सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में सत्याग्रह रैली निकाली. रैली घंटा घर से पोस्ट ऑफिस चौक, सदर थाना, जैन मार्केट होते उपायुक्त कार्यालय से घंटा घर […]

आदिवासी सेंगेल अभियान ने सत्याग्रह रैली निकाली

रैली निकाल विरोध जताते लोग.
चाईबासा : झारखंड दिशोम पार्टी आदिवासी सेंगेल अभियान की जिला कमेटी ने मंगलवार को सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में सत्याग्रह रैली निकाली. रैली घंटा घर से पोस्ट ऑफिस चौक, सदर थाना, जैन मार्केट होते उपायुक्त कार्यालय से घंटा घर पहुंची. रैली में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. नेताओं ने कहा झारखंड और झारखंडी समाज (आदिवासी-मूलवासी) की बदहाली के लिए आदिवासी विधायक दोषी हैं. 14 वर्षो तक आदिवासी ही मुख्यमंत्री और विरोधी दल का नेता रहे. इसके बावजूद उन्होंने सीएनटी व एसपीटी कानून की सुरक्षा, झारखंडी डोमिसाइल, विस्थापन-पलायन पर रोक, सरना कोड आदि पर नीतिगत कुछ नहीं किया.
वर्तमान सरकार आदिवासी समाज को उजाड़ने पर अामदा है. आदिवासी समाज को बचना व बचाना है तो सभी आदिवासी विधायक आगे आयें. रैली में भगवान सिंकू, सूबेदार बिरूवा, जिलाध्यक्ष विनोद गोप, गुरा सिंकू, जय देवगम, राजेश बुड़ीउली, शंकर सावैयां, तुराम अंगरिया, प्रदान लागुरी, विजय कुमार दास, उदय पूरती, प्रताप चंद्र बिरूवा, सोनू कुंकल, सिंकदर बुड़ीउली, हेमनाथ बोयपाई आदि शामिल थे.
मझगांव में जेबी तुबिद व सीएम का पुतला दहन: मझगांव. सीएनटी व एसपीटी एक्ट संशोधन बिल के विरोध में मझगांव प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं ने मझगांव मुख्य चौक में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास व भाजपा प्रवक्ता जेबी तुबिद का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने इंद्रो होटल से गोलचक्कर तक रघुवर दास व जेबी तुबिद के खिलाफ नारे लगाये. मौके पर जिला सह सचिव दिलबर हुसैन, प्रखंड सचिव जाने आलम, सुभाष चातार, मो आलम, शाहजाद अंसारी, मो सकिल अहमद, सिकंदर, मो अबद्दीन, राधे श्याम बिरुवा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें