मनोहरपुर : अब किसानों को अपनी धान बेचने के लिए फसल का निबंधन कराना होगा. धान बेचनेवाले किसान 26 नवंबर तक अपना निबंधन करा लें. उक्त बातें अंचलाधिकारी कुशलमय केनेथ मुंडू ने कही. वे मंगलवार को प्रखंड सभागार में मनोहरपुर के किसानों, जविप्र दुकानदारों, प्रशासनिक पदाधिकारी व कर्मचारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे.
इस संबंध में सरकार का आदेश भी आया है. बैठक में उन्होंने निबंधन विहित प्रपत्र फॉर्म के भरने की विस्तृत जानकारी दी. प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी होने के नाते श्री मुंडू ने जविप्र दुकानदारों को आबंटित अनाज को समय पर उठाव करने के लिए ससमय ड्राफ्ट बनवाने का निर्देश दिया. बैठक में विकास व अंचल से जुड़े कई मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी दुल्लु राम बोदरा, सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार, राजीव कुमार, गोविंद दास, सुनील शाह, सीआई संजय कुमार, विजय साव व जविप्र दुकानदार, जनसेवक आदि उपस्थित थे.