चक्रधरपुर : पांच सौ व हजार रुपये के नोट जमा करने के लिए बैंकों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. सुरक्षा को लेकर डीआइजी शंभु ठाकुर, एसपी एस माइकल राज, एएसपी अमन कुमार बैंकों का जायजा लिया. बैंक में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया गया था. डीआइजी श्री ठाकुर व एसपी श्री राज भारतीय स्टैट बैंक के […]
चक्रधरपुर : पांच सौ व हजार रुपये के नोट जमा करने के लिए बैंकों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. सुरक्षा को लेकर डीआइजी शंभु ठाकुर, एसपी एस माइकल राज, एएसपी अमन कुमार बैंकों का जायजा लिया. बैंक में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया गया था. डीआइजी श्री ठाकुर व एसपी श्री राज भारतीय स्टैट बैंक के शाखा प्रबंधक से मिल कर लंबे समय तक बातचीत की.
डीआइजी ने कहा कि बैंकों में सुरक्षा दिया जायेगा. निरीक्षण के दौरान बैंक की कार्य प्रणाली, भीड़ व सुरक्षा व्यवस्था को देखा गया.
कई ने बच्चों के गुल्लक तोड़े जेवर बंधक रख लिये रुपये
400 रुपये देकर बिचौलियों ने लिये 500 के नोट
जैंतगढ़. काला धन व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए 500 व 1000 के नोट बंद होने से लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है. गुरुवार को बैंक खुलने से पहले लोग कतार में खड़े देख गये. बुधवार को बैंक व एटीएम और गुरुवार को भी एटीएम बंद रहने से समस्या बढ़ गयी. गुरुवार को बैंक खुलते ही कोई नोट बदलने तो कोई पुरानी नोट जमा करने को बेचैन था. बैंकों में बाहर सड़कों तक कतार में लोग खड़े थे. जानकारी के अभाव में लोग परेशान रहे. गुरुवार को भी बहुत सारे लोग नोट नहीं बदल पाये.
विवशता में कई लोगों ने अपने बच्चों के गुल्लक को तोड़कर घर खर्च चलाया. वहीं चंपुआ में कई जगह लोगों ने जेवर बंधक देकर तीन से दस फीसदी मासिक सूद में पैसे लिया. बिचौलियों ने इसका लाभ उठाया. बिचौलियों ने पुराने 500 रुपये के नोट के बदले 400 और एक हजार के बदले 800 रुपये नोट दिये. बड़े नोटों के भंवर में फंसा बाजार गुरुवार को भी सुस्त रहा. दुकानदारों से ग्राहकों की दिनभर किच-किच होती रही. पांच सौ व एक हजार का नोट देख दुकानदार भड़क जा रहे थे.