किरीबुरू : स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के रॉ मैटेरियल्स डिवीजन ने सतर्कता जागरुकता सप्ताह में इस वर्ष का विषय “पब्लिक पार्टिसिपेशन इन प्रमोटिंग इंटेग्रिटी एंड इराडिकेटिंग करप्शन” रखा है. विभिन्न कार्यक्रम कर कर्मियों के बीच ईमानदारी व सत्यनिष्ठा की प्रतिबद्धता का संदेश फैलाया. संस्थान के विकास और प्रतिष्ठा के लिए सभी क्षेत्र से […]
किरीबुरू : स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के रॉ मैटेरियल्स डिवीजन ने सतर्कता जागरुकता सप्ताह में इस वर्ष का विषय “पब्लिक पार्टिसिपेशन इन प्रमोटिंग इंटेग्रिटी एंड इराडिकेटिंग करप्शन” रखा है. विभिन्न कार्यक्रम कर कर्मियों के बीच ईमानदारी व सत्यनिष्ठा की प्रतिबद्धता का संदेश फैलाया.
संस्थान के विकास और प्रतिष्ठा के लिए सभी क्षेत्र से भ्रष्टाचार हटाने पर जोर दिया गया. आरएमडी के सतर्कता विभाग ने व्याख्यान प्रतियोगिताएं, विक्रेताओं के साथ पारस्परिक विचार विमर्श किया. सेल के निदेशक (आरएमएंडएल) कल्यान माइती ने आरएमडी मुख्यालय में सतर्कता जागरुकता सप्ताह कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
उन्होंने सभी कर्मियों को शपथ दिलायी. अपर मुख्य सतर्कता अधिकारी आरएमडी एसके पाल ने कर्मियों, लोगों व आरएमडी खदान क्षेत्र में स्थित स्कूलों के छात्रों के बीच जागरुकता फैलाया. उन्होंने कहा कि “हमारे सतर्कता का बुनियादी सिद्धांत दंडात्मक नहीं है. बल्कि निवारक है. सप्ताह भर चलने वाला यह कार्यक्रम 5 नवंबर को समाप्त होगा.
भ्रष्टाचार व घूस के खिलाफ सेल अधिकारियों व ठेकेदारों को शपथ दिलाते महाप्रबंधक