चक्रधरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला के सभी प्रखंडों के एमडीएम सेल में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों को आठ माह से वेतन नहीं मिला है. इस कारण उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है. दुर्गा पूजा से पहले वेतन मिलने की संभावना भी कम ही नजर आ रही है. मालूम हो कि जिले के 17 प्रखंडों में 17 कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यरत हैं.
इस संदर्भ में कंप्यूटर ऑपरेटरों का एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक से चाईबासा में मिला और अपनी समस्याएं रखीं. डीएसइ ने शिष्टमंडल को बताया कि राज्य से आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है. आवंटन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. राशि मिलते ही वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. मालूम हो कि कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रतिदिन 310 रुपये के दर से मानदेय दिया जाता है.