पुलिस छावनी में तब्दील हुआ कॉमर्स कॉलेज
Advertisement
कॉमर्स कॉलेज : एबीवीपी समर्थकों पर लाठीचार्ज
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ कॉमर्स कॉलेज एसडीओ, डीएसपी ने किया कैंप चाईबासा : जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद कॉलेज परिसर अखाड़ा में बदल गया. सभी छह पदों पर एबीवीपी व अन्य समर्थक प्रत्याशियों की हार होने के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद […]
एसडीओ, डीएसपी ने किया कैंप
चाईबासा : जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद कॉलेज परिसर अखाड़ा में बदल गया. सभी छह पदों पर एबीवीपी व अन्य समर्थक प्रत्याशियों की हार होने के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद पाठक तथा बाहर से आये लोगों ने जमकर बवाल किया. बवालियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य एके ठाकुर को भी पीटने का प्रयास किया गया. मुफस्सिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह के लाख समझाने पर भी उग्र छात्र व समर्थक नहीं माने. एबीवीपी समर्थक गुट दोबारा मतगणना की मांग कर रहा था. आठ प्रत्याशियों ने दोबारा गिनती कराने का लिखित मांग पत्र भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद पाठक को दिया.
गोविंद पाठक ने ज्ञापन को प्राचार्य को सौंपा. प्राचार्य एके ठाकुर ने दोबारा मतगणना कराने की घोषणा के बाद माहौल नरम हुआ. बवाल को देखते हुए वर्कर्स कॉलेज को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. सदर एसडीओ राकेश दुबे तथा मुख्यालय डीएसपी कैंप कर रहे थे. मौके पर वज्रवाहन को भी लगाया गया. इस दौरान भी प्राचार्य के खिलाफ बाहर में नारेबाजी हो रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement