17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिरिया में डेंगू मरीज मिले, मनोहरपुर में हड़कंप

मलेरिया मरीजों से पटा सीएचसी व सेल अस्पताल, आठ भरती मनोहरपुर में नहीं है जांच कीट सेल अस्पताल व मनोहरपुर सीएचसी का हर वार्ड मलेरिया मरीजों से पटा मनोहरपुर/चिरिया : चिरिया में डेंगू के दो मरीजों के मिलने के बाद मनोहरपुर के विभिन्न क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों के मरीजों में भय व्याप्त हो गया है, […]

मलेरिया मरीजों से पटा सीएचसी व सेल अस्पताल, आठ भरती

मनोहरपुर में नहीं है जांच कीट
सेल अस्पताल व मनोहरपुर सीएचसी का हर वार्ड मलेरिया मरीजों से पटा
मनोहरपुर/चिरिया : चिरिया में डेंगू के दो मरीजों के मिलने के बाद मनोहरपुर के विभिन्न क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों के मरीजों में भय व्याप्त हो गया है, जबकि दूसरी ओर बुखार व मलेरिया पीड़ित मरीजों को लगातार अस्पताल आना जारी है.
यही कारण है कि बुधवार को चिरिया के सेल अस्पताल समेत मनोहरपुर सीएचसी के बेड बुखार व मलेरिया पीड़ितों से भरे रहे. सेल अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 60 से 65 मरीज ओपीडी पहुंच रहे हैं. बुधवार को इसकी संख्या में देखा गया. साथ ही आठ मलेरिया पीड़ितों को भरती किया गया, जिसमें ज्यादातर बच्चे हैं.
ये हुए भरती. चिरिया निवासी जगदीश पान की डेढ़ वर्षीय बेटी सिवानी पान, राजकुमार साह का बेटा नितेश साह (10), गणेश सुरीन के दो बेटे एमलेन सुरीन (4), आनंद सुरीन (डेढ़), संजय समसुखा की बेटी एनी समसुखा (4), जगन्नाथ तांती का बेटा राजकुमार तांती (15) एवं राजेश लोहार का बेटा विशाल लोहार (10) को भरती किया गया है. इन सभी में मलेरिया के लक्षण पाये गये हैं.
वहीं मलेरिया पीड़ित चिरिया निवासी लक्ष्मी नारायण नाग (45) की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिरिया से किरीबुरु अस्पताल रेफर किया गया है.
मनोहरपुर सीएचसी में मंगलवार को भरती किये गये मलेरिया पीड़ितों में खुदपोष निवासी देवानंद तांती (50), कुरथाबेड़ा निवासी मंगलदानी लुगून (60), गोविंदपुर निवासी सोनिया मुर्मू (18), नंदपुर निवासी लक्ष्मी होनहागा (21), तिरला निवासी शिवानी पुरती (15), रायकेरा की शांति सुरीन(19) एवं नरेश गोप (55), चोड़ारप्पा के सुबानी कंडायबुरू(68) शामिल हैं. हालांकि मनोहरपुर में अब तक किसी मरीज में डेंगू के लक्षण नहीं पाये गये हैं.
रिया अस्पताल में लगी मरीजों की भीड़
सीएचसी में नहीं है डेंगू जांच कीट: निगरानी निरीक्षक
मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू जांच कीट उपलब्ध नहीं है. सीएचसी में पदस्थापित मलेरिया निगरानी निरीक्षक हरविंदर कुमार ने बताया कि डेंगू चेक कीट अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. ऐसे लक्षण दिखने पर स्लाइड के जरिये रक्त की जांच की जा सकती है, जिसकी फिलहाल अवश्यकता नहीं पड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें