बैठक कर ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी
Advertisement
आरोपियों को छोड़ बेकसूरों को फंसा रही पुलिस
बैठक कर ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी मझगांव : सिलफोड़ी के मुकेश गोप हत्याकांड के नामजद आरोपियों को मझगांव थाना प्रभारी पुष्पा कुजूर पर बचाने का आरोप लगाकर रविवार को ग्रामीणों ने गोप टोला में बैठक की. ग्रामीण मुंडा सिंगराई तिरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने […]
मझगांव : सिलफोड़ी के मुकेश गोप हत्याकांड के नामजद आरोपियों को मझगांव थाना प्रभारी पुष्पा कुजूर पर बचाने का आरोप लगाकर रविवार को ग्रामीणों ने गोप टोला में बैठक की. ग्रामीण मुंडा सिंगराई तिरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पैसे लेकर नामजद आरोपियों को छोड़ा है. अब इस मामले में बेकसुर ग्रामीणों को गिरफ्तार कर फंसाने की साजिश रची जा रही है. इसके खिलाफ जरूरत पड़ी, तो थाना प्रभारी के खिलाफ ग्रामीण सड़क पर उतरेंगे. ग्रामीणों ने घटना की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है,
ताकि दूध का दूध व पानी का पानी हो सके. ग्रामीणों ने कहा कि बैठक में एसडीपीओ को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे किसी कारण बैठक में नहीं पहुंच सके. बैठक में जमादार पिंगुवा, जांबीरा तिरिया, केशव गोप, पदमनी महाराणा, प्रमिला गोप, जेमा देवी, जयंती महाराणा, गुरवारी हेंब्रम, अनिता महाराणा, गोरवारी पिंगुवा, सुनिता तिरिया, रविंद्र गोप समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement