स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू में सभी विद्यार्थियों को फाॅर्म भरने देने की मांग
Advertisement
टाटा कॉलेज गेट पर छात्रों का प्रदर्शन
स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू में सभी विद्यार्थियों को फाॅर्म भरने देने की मांग विवि और कॉलेज प्रशासन पर लगाया मनमानी का आरोप छात्रों ने कहा-विशेष परीक्षा से बर्बाद होगा छात्रों का समय चाईबासा : स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू परीक्षा में सभी विद्यार्थियों को शामिल करने की मांग पर बुधवार को छात्र […]
विवि और कॉलेज प्रशासन पर लगाया मनमानी का आरोप
छात्रों ने कहा-विशेष परीक्षा से बर्बाद होगा छात्रों का समय
चाईबासा : स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू परीक्षा में सभी विद्यार्थियों को शामिल करने की मांग पर बुधवार को छात्र प्रतिनिधियों ने टाटा कॉलेज मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. वहीं कॉलेज व विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. विद्यार्थियों ने विवि व कॉलेज प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विशेष परीक्षा से विद्यार्थियों का समय बर्बाद होगा. ऐसे में विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने दिया जाये.
ऑफलाइन फॉर्म भरने वालों को मिले छात्रवृत्ति. छात्रों ने मांग की कि इंटरमीडिएट में थर्ड डिवीजन से उत्तीर्ण विद्यार्थियों का अगर किसी विषय में ऑनर्स के लिए अंक हो, तो उसे ऑनर्स की पढ़ाई का मौका दें. टाटा कॉलेज के जिन विद्यार्थियों का ऑफलाइन छात्रवृत्ति फार्म जमा है, लेकिन छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. उन्हें छात्रवृत्ति दी जाये. इसके अलावा टाटा कॉलेज छात्र प्रतिनिधियों ने पूर्व में छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की समस्याएं कॉलेज प्रशासन के समक्ष रखी थी.
महाविद्यालय की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया गया है. समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो हम आंदोलन को विवश होंगे. टाटा कॉलेज सचिव मुकेश गोप व छात्र प्रतिनिधि कार्तिक महतो के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. कॉलेज प्रशासन के आश्वासन पर प्रदर्शन खत्म. कॉलेज प्राचार्या प्रो कस्तुरी बोयपाई ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को गंभीरता लिया गया है. कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन को इसकी जानकारी दी जायेगी. इसके बाद विद्यार्थियों ने प्रदर्शन बंद किया.
छात्रों के बीच झड़प. धरना-प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थियों के बीच झड़प हो गयी. विद्यार्थियों ने छात्र अमित सिंकू के खिलाफ नारेबाजी की. प्राचार्य से उसे कॉलेज से हटाने की मांग की. विद्यार्थियों ने उसपर शांतिपूर्ण धरना के दौरान हस्तक्षेप कर शांति भंग करने का आरोप लगाया.
गाइडलाइन की जानकारी न होने से शोधार्थी होते हैं परेशान : प्रतिकुलपति
सभी संकाय के डीन को परीक्षा विभाग को लिखित जानकारी देने का आदेश
कोल्हान विवि में प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में डीन की बैठक
चाईबासा : पीएचडी के लिए यूजीसी की गाइडलाइन का सही से पालन नहीं होने पर शोधार्थी को परेशानी होती है. इसे दूर करने के लिए विभिन्न संकाय के डीन गाइडलाइन की जानकारी परीक्षा विभाग को लिखित दें. उक्त बातें कोल्हान विवि के प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह ने कहीं. वे बुधवार को विवि में डीन के साथ हुई बैठक में बोल रहे थे. प्रतिकुलपति ने कहा कि लिपिक कर्मचारी को गाइडलाइन की जानकारी नहीं होने के कारण इधर-उधर फाइल बढ़ा दी जाती है.
इसके कारण पीएचडी की प्रक्रिया समय पर पूर्ण नहीं होती है. प्रतिकुलपति ने कहा कि डीन के समक्ष जाने वाली फाइलें एचओडी के पास पहुंच जाती है. इससे कार्य में विलंब होता है. पीएचडी के लिये कब क्या कराना है, इसकी जानकारी परीक्षा विभाग को दी जाये. उन्होंने पीएचडी कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने शोध में विलंब नहीं होने की बात प्रतिकुलपति ने कही. मौके पर साइंस डीन डॉ केसी डे, सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement