मझगांव : मझगांव थाना क्षेत्र के रुगुडसाई गांव में ठनका से श्याम सुंदर सिंकू (15) की मौत हो गयी. वह प्रस्तावित उच्च विद्यालय खैरपार में दसवीं कक्षा का छात्र था. घटना मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे की है.
घटना के समय श्यामसुंदर नहाने के लिए महाली साई तालाब गया हुआ था. इसी क्रम में तेज बारिश होने लगी. नहाकर लौटते समय ठनका की चपेट में आने से श्यामसुंदर सिंकू की मौत घटनास्थल पर ही गयी.
घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये चाईबासा भेज दिया. श्यामसुंदर की मां का निधन बचपन में ही हो गया था. वह मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था. मंगलवार को श्यामसुंदर को विज्ञान की टेस्ट परीक्षा देनी थी. इससे पहले वह सुबह तालाब में नहाने गया हुआ था.
उधर, छात्र की मौत होने पर परीक्षा स्थगित कर स्कूल में छुट्टी दे दी गयी. स्कूल के प्रधानाध्यापक बुलंद पुरती ने बताया कि इस दुखद घटना की जानकारी होने के बाद दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.