चाईबासा नगर पर्षद अध्यक्ष के कार्यालय पर बम फेंकने का मामला
Advertisement
बम फेंका गया या प्लांट किया गया!
चाईबासा नगर पर्षद अध्यक्ष के कार्यालय पर बम फेंकने का मामला चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद अध्यक्ष नीला नाग के कार्यालय पर बम फटने के मामले में पुलिस जांच कर रही है. बम फेंका गया या प्लांट किया गया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि आशंका है कि बम फेंका गया है. पुलिस मान […]
चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद अध्यक्ष नीला नाग के कार्यालय पर बम फटने के मामले में पुलिस जांच कर रही है. बम फेंका गया या प्लांट किया गया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि आशंका है कि बम फेंका गया है. पुलिस मान रही है कि बम नगर पर्षद परिसर की चहारदीवारी के बाहर से फेंका गया है. पुलिस बम खिड़की के पास फोड़े जाने की संभावना से इनकार नहीं कर रही है. पुलिस नगर पर्षद परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज और चहारदीवारी के बाहर स्थित छड़ दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
नप अध्यक्ष को भयभीत करने के लिए फेंका गया बम!. मामले को पुलिस हल्के में नहीं ले रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शरारती बच्चे या शरारती तत्व का काम तो नहीं है. क्योंकि फिलहाल कई कारणों से नीला का नाग का पार्षद, ठेकेदारों, कार्यपालक आदि से विवाद चल रहा है. उन्होंने कई कार्यों में भ्रष्टाचार की बात उठायी है. पुलिस जांच कर रही है कि क्या नप अध्यक्ष को भयभीत करने के लिए कम शक्तिशाली बम का इस्तेमाल किया गया है.
डीएसपी ने की घटनास्थल की जांच. घटना के बाद डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोय ने घटनास्थल पर जांच की. कार्यालय के बाहर से खिड़की की जांच की, जहां पर बम लगा और शीशे टूट गये. इसके बाद कार्यालय के भीतर जाकर जांच की. उन्होंने नगर पर्षद के चहारदीवारी के बाहर से गुजरी सड़क पर भी जांच की. सुतली बम के अवशेष पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा. घटना के संबंध में नीला नाग की शिकायत पर सदर पुलिस ने एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नप अध्यक्ष का कई लोगों से चल रहा था विवाद. पिछले कुछ समय से नप अध्यक्ष नीला नाग का कई लोगों से विवाद बढ़ गया था. कार्यपालक पदाधिकारी के साथ उनकी नहीं बन रही थी. पार्षदों के साथ विवाद चल रहा था. 77 लाख रुपये की सड़क निर्माण में गड़बड़ी उठाये जाने के कारण संबंधित संवेदक से टेंशन चल रहा था. उनके हस्ताक्षर नहीं किये जाने के कारण लगभग चार करोड़ की योजना रुकी है.
कार्यालय में बिखरा पड़ा कांच.
वार्ड पर्षदों ने की घटना की निंदा
चाईबासा नगर परिषद सभागार में सोमवार को वार्ड पार्षदों की बैठक हुई. इसमें नप अध्यक्ष के कार्यालय में हुए धमाके की निंदा की गयी. पार्षदों ने कहा घटना प्रायोजित प्रतीत होती है. मौके पर कुमारी बेला जेराई, अजय लकड़ा, रतना चक्रवर्ती, कौशल्या देवी, रबिया खातून, गंगा कारवा, लक्ष्मी कच्छप, दिनेश लाल, परवीन सुल्ताना, राजेश सिंहदेव थे.
चेंबर ने की घटना की निंदा
चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ललित शर्मा, पश्चिम सिंहभूम चेंबर के उपाध्यक्ष बजरंग चिरानिया, वार्ड पर्षद रत्ना चक्रवर्ती, नितेश दोदराजका, राजेश सिंहदेव ने घटना की निंदा की.
घटना की आदिवासी मुंडा समाज ने निंदा की है. समाज के कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण सामंत ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि यह दुखद घटना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement