जैंतगढ़/चंपुआ : चंपुआ थानांतर्गत रजिया पंचायत के दुड़िता गांव में झुंड से भटके एक हाथी ने तीन लोगों को कुचल दिया. इससे प्रेमानंद नायक (55) और बेणुधर बेहरा (56) की मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल महिला सुरजो मुंडा को चंपुआ अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना बुधवार की सुबह साढ़े चार बजे की है.
Advertisement
हाथी ने वार्ड सदस्य समेत दो को रौंदा
जैंतगढ़/चंपुआ : चंपुआ थानांतर्गत रजिया पंचायत के दुड़िता गांव में झुंड से भटके एक हाथी ने तीन लोगों को कुचल दिया. इससे प्रेमानंद नायक (55) और बेणुधर बेहरा (56) की मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल महिला सुरजो मुंडा को चंपुआ अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना बुधवार की सुबह साढ़े चार […]
हाथी ने वार्ड सदस्य…
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा व हाथी भगाने के लिए सामग्री की मांग पर चंपुआ-क्योंझर मुख्य सड़क व चंपुआ-करंजिया शोशांग चौक सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक जाम रखा. सूचना मिलने पर चंपुआ तहसीलदार नारायण चंद्र धल, एसीएफ लुगुन गौरव मान, एसडीपीओ सुशील कुमार पाणीग्राही और थानेदार माधव नंद नायक पहुंचे. उन्होंने रजिया के सरपंच त्रिभुवन मुंडा, विधायक प्रतिनिधि, गणेश खिराल, अभिमन्यु महंत,
बबलू गिरी की उपस्थिति में मृतक के परिजनों के साथ बातचीत की. वन विभाग से मृतकों को दाह संस्कार के लिए तत्काल 10-10 हजार रुपये दिया गया. वहीं, मुआवजे के तौर पर 2.90 लाख रुपये जल्द देने का आश्वासन दिया गया. घायल को इलाज के लिए 50,000 रुपये देने की बात कही. इसके बाद जाम हटाया गया.
जंगल में मशरूम चुनने गये थे तीनों : दुड़िता गांव के 15 नंबर वार्ड सदस्य प्रेमानन्द नायक, रजिया गांव का बेनुधर बेहरा और सुरजो मुंडा पास के जंगल में मशरूम चुनने गये थे. इस दौरान हाथी ने उनपर हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही प्रेमानंद की मौत हो गयी. वहीं गंभीर हालत में बेनुधर को क्योंझर अस्पताल ले जाने के क्रम में उपकुड़ा के पास मौत हो गयी. घायल सुरजो मुंडा का इलाज चंपुआ अस्पताल में चल रहा है.
20 बड़बिल-1,2 मृत प्रेमानंद तथा बेणुधर
20 बड़बिल -3 गाँव में रोते बिलखते बेणुधर के परिवार की महिलाएं
20 बड़बिल -4 सड़क बंद कर विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण
चंपुआ-क्योंझर मार्ग जाम करते लोग.
घटना के बाद ग्रामीणों ने पांच घंटे तक चंपुआ-क्योंझर मुख्य सड़क को जाम रखा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement