अनुपस्थित रहने व लापरवाही के आरोप में डीसी ने की कार्रवाई
Advertisement
तीन बीडीओ व दो बीपीओ का वेतन रोकने का आदेश
अनुपस्थित रहने व लापरवाही के आरोप में डीसी ने की कार्रवाई चाईबासा : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक की. इसमें अनुपस्थित गुदड़ी, कुमारडुंगी और मनोहरपुर बीडीओ का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया. वहीं कार्य में प्रगति होने तक नोवामुंडी और […]
चाईबासा : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक की. इसमें अनुपस्थित गुदड़ी, कुमारडुंगी और मनोहरपुर बीडीओ का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया. वहीं कार्य में प्रगति होने तक नोवामुंडी और गुदड़ी के बीपीओ के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया. कार्य में लापरवाही करने के आरोप में एनआरएलएम चाईबासा की एलइओ (श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी)बेलाकुसुम पुरती का तबादला बंदगांव करने का आदेश दिया. जबकि बंदगांव एलइओ डॉ आरती कुमारी का तबादला चाईबासा करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी, डीआरडीए डायरेक्टर, विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, बीपीओ आदि उपस्थित थे.
अधूरे 3914 इंदिरा आवास 18 तक पूरा करने का आदेश
वर्ष 2011-12 में 86, 2012-13 में 1011, 2013-14 में 2735 इंदिरा आवास अपूर्ण है. डीसी ने 18 अगस्त तक सभी अपूर्ण इंदिरा आवास पूरा करने का आदेश दिया. वर्ष 2014-15 का आंकड़ा सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी के कारण डीसी के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जा सका. वर्ष 2015-16 के 2282 इंदिरा आवास में से 2183 इंदिरा आवास निर्माण के लिए पहली किश्त की राशि लाभुक को दी गयी है. डीसी ने अगस्त तक दूसरी िकस्त की राशि लाभुक को देने का निर्देश दिया.
लापरवाही मामले में चाईबासा एलइओ का बंदगांव तबादला
डोभा के आंकड़े से डीसी संतुष्ट नहीं
जिले में कुल 6063 डोभा को स्वीकृत हुआ है. इसके विरुद्ध 6624 डोभा पूर्ण होने की इंट्री की गयी है. इस आंकड़े से डीसी संतुष्ट नहीं हुए. एमआइएस इंट्री के आंकड़े सुधारने का बीडीओ को निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement