चाईबासा : सड़क जाम करने के मामले में सुनवाई कर एसीजेएम राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने 9 लोगों को एक-एक साल कैद की सजा सुनायी है. इन लोगों में पार्वती सामंता, संदेश शर्मा, बबलू सिंह, मनोज सिंह, चंदन सिंह, राणा घोष, मोहम्मद युसूफ, धुन्ना बेहरा व अविनाश कुमार सिंह शामिल हैं. इनके खिलाफ नोवामुंडी […]
चाईबासा : सड़क जाम करने के मामले में सुनवाई कर एसीजेएम राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने 9 लोगों को एक-एक साल कैद की सजा सुनायी है. इन लोगों में पार्वती सामंता, संदेश शर्मा, बबलू सिंह, मनोज सिंह, चंदन सिंह, राणा घोष, मोहम्मद युसूफ, धुन्ना बेहरा व अविनाश कुमार सिंह शामिल हैं.
इनके खिलाफ नोवामुंडी थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर ने 23 मार्च 2011 को केस दर्ज किया था. 26 मार्च को विनोद कुमार सिंह की मौत हो गयी थी. इसे लेकर लोगों ने शव के साथ सड़क जाम किया था. उपरोक्त लोगों ने पत्थरबाजी व तोड़फोड़ की.
चित्रांकन प्रतियोगिता 31 को
चाईबासा. जायंट्स ग्रुप अंतर विद्यालय चित्रांकन व सामान्य-ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 31 जुलाई को पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर होगा. एलकेजी से 10वीं तक के छात्र के लिए चित्रांकन व 5 वीं से 10वीं के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रखी गयी है.