टाटा कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग में डॉ आरएन पाठक को दी गयी विदाई
Advertisement
शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते : प्रति कुलपति
टाटा कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग में डॉ आरएन पाठक को दी गयी विदाई चाईबासा : शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते हैं, बल्कि एक नये अध्याय की शुरुआत करने के लिए अपने पद से अवकाश लेते हैं. उक्त बातें कोल्हान विवि के प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह ने टाटा कॉलेज के रसायशास्त्र विभाग में बुधवार को आयोजित […]
चाईबासा : शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते हैं, बल्कि एक नये अध्याय की शुरुआत करने के लिए अपने पद से अवकाश लेते हैं. उक्त बातें कोल्हान विवि के प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह ने टाटा कॉलेज के रसायशास्त्र विभाग में बुधवार को आयोजित विदाई समारोह में कहीं. टाटा कॉलेज में लंबे समय से सेवा दे रहे रसायशास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आरएन पाठक को बुधवार साइंस ब्लॉक में विदाई दी गयी.
मौके पर प्रतिकुलपति ने कहा कि विश्वास है कि डॉ पाठक कोल्हान विवि में एक शिक्षक के रूप में अपनी सेवा देते रहेंगे. सरकार की यह एक प्रक्रिया है जिसे पूरा करना हम सबों का दायित्व होता है. इस अवसर पर टाटा कॉलेज की प्राचार्या प्रो कस्तुरी बोयपाई ने कहा कि कॉलेज में डॉ आरएन पाठक बाखूबी से अपनी जिम्मेदारी निभाये हैं.
साइंस डीन डॉ केसी डे ने स्वस्थ जीवन की कामना की. मौके पर डॉ विष्णु सिन्हा, डॉ अंजना खालखो, डॉ जगदीश कुमार समेत टाटा कॉलेज के शिक्षक, शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे. विद्यार्थियों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम. विदाई समारोह में स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक नृत्य पेश किये. मौके पर विद्यार्थियों की ओर से संगीत पेश कर लोगों का मनोरंजन किया गया. टाटा कॉलेज में भी विदाई समारोह. टाटा कॉलेज प्रशासन ने बुधवार को रसायशास्त्र विषय के शिक्षक डॉ आरएन पाठक को विदाई दी. प्राचार्या प्रो कस्तुरी बोयपाई की अध्यक्षता में समारोह हुआ. मौके पर डॉ एसके गोराई, डॉ स्मिता झा, डॉ जगदीश कुमार, डॉ व्यास, डॉ बिष्णु सिन्हा समेत काफी संख्या में शिक्षक व कॉलेज कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement