27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक बुलाकर भूल गया कोल्हान विवि प्रशासन

चाईबासा : सेकेंड सेमिस्टर का रिजल्ट खराब होने का विरोध करने वाले तीन इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं पूर्व निर्धारित वार्ता की तिथि पर सोमवार को कोल्हान विश्वविद्यालय पहुंची. यहां आकर उन्हें पता चला कि आज बैठक की तिथि ही निर्धारित नहीं की गयी है. इस सूचना से आक्रोशित छात्र-छात्राएं वीसी कार्यालय के सामने धरना देकर […]

चाईबासा : सेकेंड सेमिस्टर का रिजल्ट खराब होने का विरोध करने वाले तीन इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं पूर्व निर्धारित वार्ता की तिथि पर सोमवार को कोल्हान विश्वविद्यालय पहुंची. यहां आकर उन्हें पता चला कि आज बैठक की तिथि ही निर्धारित नहीं की गयी है. इस सूचना से आक्रोशित छात्र-छात्राएं वीसी कार्यालय के सामने धरना देकर बैठ गईं. देर रात तक स्थल पर जमे छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के खिलाफ नारेबाजी कर बार-बार अपना आक्रोश भी जता रहे है.

विरोध-प्रदर्शन में जमशेदपुर आरवीएस, बीए कॉलेज तथा मैरीलैंड इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल है.

इंजीनियरिंग के छात्रों ने इससे पूर्व पूर्व नौ जनवरी को विश्वविद्यालय में देर रात तक प्रदर्शन व तालाबंदी करते हुए आठ कर्मचारियों को घंटों बंधक बनाये रखा था. तब केयू प्रशासन द्वारा 20 जनवरी को बैठक कर छात्रों की मांगों पर अंतिम निर्णय लेने की बात कही गयी थी.

इसके बाद इंजीनियरिंग के छात्र बैठक में भाग लेने यहां पहुंचे थे. लेकिन इंजीनियरिंग छात्रों की मांगों पर विचार के लिये केयू प्रबंधन द्वारा आज कोई बैठक ही नहीं निर्धारित की गयी थी. इस सूचना के बाद छात्र-छात्राएं फिर से धरना देकर बैठ गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें