डायन प्रथा से नहीं मिल रही मुक्ति
मनोहरपुर : महिला को डायन कहने के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. जबकि सास-बहू को आरोपी ने गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस अपराध के बाद आरोपी ने थाने में सरेंडर कर दिया. आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
मनोहरपुर शहरी क्षेत्र में थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित संजय गुप्ता के डिपो में बने क्वार्टर में मकरंडा निंवासी डंपर चालक विजय सोय (38) की हत्या कर दी गयी. उसकी सास सीता केरकेट्टा (60) और पत्नी फगुनी केरकेट्टा (35) पर भी जानलेवा हमला किया गया.
दोनों गंभीर रूप से घायल हुई हैं. इस घटना को पड़ोस में रहने वाले ठेका चालक भीम पाड़ेया ने अंजाम दिया. आरोपी ने देर रात मनोहरपुर थाने में आत्मसर्मपण भी कर दिया. सुबह मनोहरपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक के पत्नी व सास को इलाज के लिए मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भरती कराया गया है.
डायन कहने पर झगड़ा
मृतक की पत्नी फगुनी केरकेट्टा के बयान पर भीम पाड़ेया के खिलाफ हत्या व हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है. फगुनी के मुताबिक भीम पाड़ेया ने उसे डायन कहा था. इसे लेकर झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान आरोपी ने पहले सास सीता के दाहिने हाथ में तेजधार हथियार से प्रहार किया.
बीच-बचाव करने पहुंची फगुनी की छाती, सिर व हाथ पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. पति विजय ने दोनों को बचाने का प्रयास किया. इस दौरान भीम ने विजय के सिर व चेहरे पर वार कर दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.