बंदगांव में छऊ नृत्य कला केंद्र की हो स्थापना: मुखिया
Advertisement
पांच दिवसीय बैशाखी मेला का समापन, पुरस्कृत किये गये छऊ नृत्य के कलाकार
बंदगांव में छऊ नृत्य कला केंद्र की हो स्थापना: मुखिया मुखिया राजेंद्र मेलगांडी ने कहा की छऊ नृत्य में झारखंडी संस्कृति की झलक मिलती है. उन्होंने कहा कि बंदगांव प्रखंड में छऊ नृत्य कलाकारों की भरमार है, लेकिन उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कोई मदद नहीं कर रही है. बंदगांव में छऊ नृत्य कला […]
मुखिया राजेंद्र मेलगांडी ने कहा की छऊ नृत्य में झारखंडी संस्कृति की झलक मिलती है. उन्होंने कहा कि बंदगांव प्रखंड में छऊ नृत्य कलाकारों की भरमार है, लेकिन उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कोई मदद नहीं कर रही है. बंदगांव में छऊ नृत्य कला केंद्र की स्थापना होनी चाहिए.इसके लिए वे शीघ्र ही सीएम से मिलेंगे.
बंदगांव : कराईकेला में आयोजित पांच दिवसीय बैशाखी मेला सह छऊ नृत्य प्रतियोगिता का समापन रविवार को धूमधाम से हो गया. समापन समारोह के अवसर पर आयोजित छऊ नृत्य प्रतियोगिता का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि कराइकेला पंचायत के मुखिया राजेंद्र मेलगांडी ने किया. प्रतियोगिता में सरायकेला, तांतनगर, खेड्याटांगर, मेरमगुट्टू तथा तरुण कला छऊ नृत्य समितियों ने हिस्सा लिया. नृत्य प्रतियोगिता का प्रारंभ कलाकारों ने गणेश वंदना से किया. कलाकारों ने राधा-कृष्ण, महिषासुर वध, वीर हनुमान, मां काली तथा शिव महिमा पर आधारित कथाओं पर छऊ नृत्य पेश किया.
मौके पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छऊ नृत्य समितियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता के जज गोप बंधु नंदा, किरोटी भूषण साहू और गोपाल षाडंगी थे. कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि ललित नारायण ठाकुर ने किया. मौके पर छऊ नृत्य को बढ़ाने वाले प्रफुल्ल कुमार षाडंगी,नरेंद्र महतो, किरोटी भूषण साहू, गोप बंधु नंदा, विदेशी नायक, कान्हू शंकर साहू को तरुण कला छऊ नृत्य समिति ने सम्मानित किया.
मौके पर भव्य भव्य मेला का आयोजन किया गया. मेला में झूला तथा बुगी-वुगी डांस दर्शकों का आकर्षक का केंद्र था. मेला में आसपास के ग्रामीणों की काफी भीड़ थी. गर्मी को देखते हुए कराइकेला पंचायत ने जल सेवा शिविर भी लगाया था. मेला को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मेला संचालन समिति के अध्यक्ष रतन साहू, शंतानु महतो, पंकज गागराई, राधानाथ महतो, विनय महतो, तुलसी महतो, सूरज कालिंदी, ललित ठाकुर, विदेशी नायक आदि का सराहनीय योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement