27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय नीति के विरोध में झामुमो आज निकलेगा मशाल जुलूस

चक्रधरपुर : स्थानीय नीति के विरोध में झामुमो कार्यकर्ता व सामाजिक संगठन के सदस्यों की एक बैठक प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित बिरसा स्मारक समिति के समक्ष जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में चाईबासा के विधायक दीपक बिरूवा, चक्रधरपुर के विधायक शशिभूषण सामड मौजूद थे. बैठक में स्थानीय नीति के […]

चक्रधरपुर : स्थानीय नीति के विरोध में झामुमो कार्यकर्ता व सामाजिक संगठन के सदस्यों की एक बैठक प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित बिरसा स्मारक समिति के समक्ष जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में चाईबासा के विधायक दीपक बिरूवा, चक्रधरपुर के विधायक शशिभूषण सामड मौजूद थे.

बैठक में स्थानीय नीति के विरोध में 13 मई को मशाल जुलूस व 14 मई को झारखंड बंदी को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. मशाल जुलूस में आम जनता को किसी प्रकार की नुकसान एवं बाधा नहीं पहुंचाया जायेगा. मशाल जुलूस में विभिन्न सामाजिक संगठन, गैर सरकारी संगठन, सभी आदिवासी-मूलवासी आदि शामिल होंगे.

साथ की 14 मई की बंदी को शांतिपूर्वक तरीके से करने का आह्वान किया है. मौके पर गोपीनाथ चाकी, चरन मुंडारी, सानिका सांडी पुरती, रघुनाथ तियू, जयकुमार सिंहदेव, सुलोचन प्रधान, खिरोद महतो, ताराकांत सिजुई, विजय मुंडा, मुन्ना तांती, चुन्नू रहमान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें