चक्रधपुर : प्रखंड के पदमपुर मुखिया श्रीमती मेजो हेंब्रम ने टीकरचांपी तालाब में बन रहे स्नान घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पूर्व मुखिया पीरू हेंब्रम से समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. मुखिया श्रीमती हेंब्रम ने कहा कि झालको से स्नान घाट का निर्माण हो रहा है. संवेदक व विभाग गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य करे. ग्रामीणों ने निर्माण को लेकर शिकायत किया था. उन्होंने कहा कि निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सामग्री व मानक हिसाब से कार्य करे.
इस तालाब में कई गांव के ग्रामीण स्नान आदि कार्य करते है. अच्छे ढ़ंग से स्नान घाट बनने से लंबे समय तक टीकाउ रहेगा. विभाग द्वारा तालाब के दोनों छोर पर स्नान घाट का निर्माण करना है. एक छोर पर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. जबकि दुसरे छोर पर निर्माण कार्य आरंभ होना है. मुखिया ने ग्रामीणों को उपस्थित रह कर निर्माण कार्य कराने की बात कही.