चक्रधरपुर/मनोहरपुर : चैत नवरात्रा के अवसर पर शहर के बंगालीटोला, पंडितहाता व बंगाली एसोसिएशन में मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से की जा रही है. पंडितहाता स्थित शिव मंदिर के समक्ष पंडाल बना कर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. बंगाली एसोसिएशन के मां दुर्गा मंदिर व प्रखंड कार्यालय के समक्ष स्थित मंदिर में, जबकि बंगालीटोला स्थित नित्यानंद चौधरी के घर में मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. गुरुवार को महाष्टमी के अवसर पर मां दुर्गा की पूजा के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी. मां की भव्य आरती की गयी. इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
चैत नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा की महागौरी के रूप की पूजा की गयी. रामनवमी और चैत्र नवरात्रि को लेकर शहर में उत्सव का माहौल है. वहीं मनोहरपुर प्रखंड के एकमात्र चिड़िया दुर्गा पूजा पंडाल में गुरुवार को महाष्टमी की पूजा में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. विधि-विधान के साथ आयोजित हो रही पूजा अर्चना में चिड़िया व आसपास के काफी संख्या में श्रद्धालु इसमें हिस्सा ले रहे हैं.
दूसरी ओर मनोहरपुर के देवी मंदिर, संत नरसिंह आश्रम समेत विभिन्न घरों में कलश स्थापना कर मां की पूजा की जा रही है. काली-कोकिला संगम विश्व कल्याण आश्रम में त्रिपुरा सुंदरी माता राजराजेश्वरी के शक्तिपीठ में भी माता दुर्गा की अाराधना के लिए 108 कलश स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. अष्टमी के मौके पर आश्रम में भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.