ग्रामीणों की मदद से बुझायी गया आग
Advertisement
चौकड़ी में आग से दो घर जलकर राख दोनों परिवार के लोग काम पर गये थे
ग्रामीणों की मदद से बुझायी गया आग मझगांव : कुमारडुंगी प्रखंड की कुमरिता पंचायत स्थित चौकड़ी गांव में मंगलवार की दोपहर एक बजे आग लगने से दो घर जल कर राख हो गये. घर से धुआं उठता देख ग्रामीणों ने शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग बुझायी गयी. घटना में मालती देवी […]
मझगांव : कुमारडुंगी प्रखंड की कुमरिता पंचायत स्थित चौकड़ी गांव में मंगलवार की दोपहर एक बजे आग लगने से दो घर जल कर राख हो गये. घर से धुआं उठता देख ग्रामीणों ने शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग बुझायी गयी. घटना में मालती देवी व मारकोंडो नायक के घर में रखा सारा सामान जल गया.
आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया. घटना के समय मालती देवी गांव से बाहर गाय चरा रही थी. उसकी बेटी लालोसाई ईंट भट्टा में काम करने गयी थी. वहीं मारकोंडो नायक खुटियापदा ईंट बनाने गया था.
उसकी पत्नी कुमारडुंगी गुदड़ी बाजार सब्जी बेचने गयी थी. परिवार के आठ सदस्य गांव से बाहर स्थित बागान में काम कर रहे थे.
आगजनी की सूचना पर जिला परिषद सदस्य शशि भूषण पिगुंवा, निवर्तमान मुखिया संजय पिगुंवा, पूर्व मुखिया धुरमीला नायक, पंचायत समिति सदस्य सरदार मुडंया, वार्ड सदस्य खुलना नायक, पंचायत सेवक राधेश्याम पुरती, रोजगार सेवक हेमंत कुमार गोप व कर्मचारी कृष्णा पूर्ति पीड़ित परिवार से मिले.
जिला परिषद सदस्य शशि भूषण पिगुंवा ने घटना की जानकारी दूरभाष से प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement