मझगांव : मझगांव में फैले अज्ञात बीमारी से एक माह में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को सफिक अहमद (35) की मौत अज्ञात बीमारी से हो गयी. वह मझगांव का रहने वाला था. दो दिन पहले वायरल फीवर की चपेट में आने के बाद मझगांव में इलाज चल रहा था. सोमवार को हालत अत्यधिक खराब होने पर उसे परिवार वाले क्योंझर ले जा रहे थे. रास्ते में दोपहर लगभग तीन बजे उसकी मौत हो गयी. इसके पूर्व मझगांव में अज्ञात बिमारी से एक अप्रैल को मो वोशिब (15) और तीन अप्रैल को शिफा खातून (2) की मौत हो चुकी है.
Advertisement
मझगांव में अज्ञात बीमारी से एक और मौत
मझगांव : मझगांव में फैले अज्ञात बीमारी से एक माह में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को सफिक अहमद (35) की मौत अज्ञात बीमारी से हो गयी. वह मझगांव का रहने वाला था. दो दिन पहले वायरल फीवर की चपेट में आने के बाद मझगांव में इलाज चल रहा था. […]
300 से अधिक हो चुके अक्रांत
मझगांव फैले इस बीमारी से क्षेत्र में करीब 300 लोग आक्रांत हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या देखकर पांच अप्रैल को जिला से गयी डॉक्टरों की टीम ने विशेष कैंप में लगभग 100 मरीजों की जांच की थी. इससे पूर्व दो दिनों तक मझगांव सीएचसी कैंप कर 196 मरीजों की जांच की गयी थी. इसके बावजूद कई मरीज इलाज से वंचित रह गये थे. वहीं विभाग की ओर से क्षेत्र में फैले बीमारी पर नजर नहीं बनाये रखने के कारण बीमारी से एक ओर से मौत हो गयी.
मंझगांव के लोग ओड़िशा पर निर्भर
मंझगांव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण यहां के लोग ओड़िशा के अस्पतालों पर निर्भर है. यहां वायरल फीवर, टॉयफायड, मलेरिया, चिकन पॉक्स से पीड़ित मरीजों को मझगांव सीएचसी में सही से इलाज नहीं हो पा रहा है. सीएचसी दवा के साथ-साथ जांच कीट भी उपलब्ध नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement