आइएपी से दो साल में जिला को मिलेंगे 60 करोड़ रुपये
चाईबासा : समेकित विकास योजना के तहत पश्चिम सिंहभूम जिला में अगले दो साल में 60 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इनमें 65 प्रतिशत राशि यानि लगभग 39 करोड़ रुपये नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खर्च किये जायेंगे. जिला को दो साल (2013-15) के लिये मिलने वाली 60 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है.
आवंटित राशि खर्च करने के लिये गुरुवार को सांसद मधु कोड़ा की अध्यक्षता में परामर्शदात्री समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई . इसमें गावों को पंचायत, प्रखंड व अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिये संपर्क सड़क के निर्माण पर भी ध्यान रखा गया. इसके अलावा पुल व पुलिया के निर्माण की नीति भी तय की गयी.
पेयजल की समस्या को दूर करने के लिये नक्सल प्रभावित गांवों में चापाकल, कुआं व इससे जुड़ी अन्य सुविधाएं बहाल करने का निर्णय लिया गया. खेती पर निर्भर लोगों की सुविधा के लिये लघु सिंचाई योजना भी बनायी जायेगी.
कौशल विकास के क्षेत्र में खर्च होंगे तीन करोड़
आइएपी योजना के तहत कौशल विकास के क्षेत्र में तीन करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. 300 युवाओं को आइडीटीआर में प्रशिक्षण के लिये भेजा जायेगा. इसी तरह जिले अन्य युवाओं को विभिन्न प्रकार की कौशल विकास की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिये अल कबीर, विभिन्न आइटीआइ, नर्सिग ट्रेनिंग स्कूल, मोटर ड्राइविंग स्कूल, पशु पालन के क्षेत्र से जुड़े संस्थाओं से संपर्क किया जायेगा.
हालांकि यह राशि वित्तीय वर्ष 2013-2014 एवं 2014-2015 के लिए आवंटित होनी थी जो विलंब से मिल रही है. इसलिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सामने इसे उपयोगिता के साथ खर्च करना भी बड़ी चुनौती होगी.