स्वस्थ रहने के लिए आत्मविश्वास जरूरी
Advertisement
सीकेपी. एनएसएस के तत्वावधान में जेएलएन कॉलेज में जागरुकता कार्यशाला
स्वस्थ रहने के लिए आत्मविश्वास जरूरी चक्रधरपुर : स्वस्थ रहने के लिए आत्मविश्वास जरूरी है. चिंता से रोग बढ़ता है, घटता नहीं है. प्रत्येक दिन मनुष्य को संतुलित आहार के साथ शारीरिक परिश्रम करना भी अति आवश्यक है. उक्त बातें जेएलएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने कही. वे गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य […]
चक्रधरपुर : स्वस्थ रहने के लिए आत्मविश्वास जरूरी है. चिंता से रोग बढ़ता है, घटता नहीं है. प्रत्येक दिन मनुष्य को संतुलित आहार के साथ शारीरिक परिश्रम करना भी अति आवश्यक है. उक्त बातें जेएलएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने कही. वे गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जेएलएन कॉलेज में आयोजित स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
.कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार उपस्थित थे. इस दौरान विद्यार्थियों के बीच स्वास्थ्य संबंधी विषय पर परिचर्चा की गयी. एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ श्री कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रो सीपी शर्मा, डॉ श्रीनिवास कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ डीके द्विवेदी, प्रो एके ओझा, प्रो संजय बारिक, प्रो उमा शंकर सिंह, प्रो गीता सोय, डॉ पी सिओल, प्रो आदित्य कुमार, प्रो पी षाड़ंगी, विवेक बाजरा, राकेश महतो, राजकिशोर मुंडा समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement