चक्रधरपुर : बीइइअो तेजिंदर कौर ने बताया कि जिला एमडीएम सेल से चक्रधरपुर के 238 स्कूलों के लिए राशि भेज दी गयी है. 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2015-16 खत्म हो गया है. इसलिए प्राप्त राशि को 2016-17 के आय-व्यय में शामिल किया जाना है. प्राप्त राशि अप्रैल माह की प्राप्ति में दर्ज कर एमडीएम को जारी रखना है.
उन्होंने कहा कि एमडीएम मद में मार्च के अंत में राशि मिली है, इस कारण मार्च के आय-व्यय में दिखाये जाने पर खर्च प्रतिवेदन में विलंब हो सकता है. उन्होंने बताया कि वर्ग एक से पांच तक के लिए कुल 24,27,159 रुपये तथा वर्ग छह से आठ तक के लिए कुल 12,16,286 रुपये दिये गये हैं. रसोईया के मानदेय मद में 7,59,500 रुपये जारी किये गये हैं. कुल 44,02,945 रुपये दिये गये हैं.