24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोझ. एक और टैक्स थोपने की तैयारी में नप

जनता की जेब से रोशन होंगी सड़कें नगर पर्षद जल्द ही शहर के लोगों पर टैक्स का बोझ और बढ़ाने जा रही है. टैक्स का यह बोझ 6.25 प्रतिशत होगा. चाईबासा : यह टैक्स स्ट्रीट लाइट की सुविधा के एवज में लिया जायेगा. पहले नगर पर्षद की ओर से घर, शौचालय, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा […]

जनता की जेब से रोशन होंगी सड़कें

नगर पर्षद जल्द ही शहर के लोगों पर टैक्स का बोझ और बढ़ाने जा रही है. टैक्स का यह बोझ 6.25 प्रतिशत होगा.
चाईबासा : यह टैक्स स्ट्रीट लाइट की सुविधा के एवज में लिया जायेगा. पहले नगर पर्षद की ओर से घर, शौचालय, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा के बाबत ही टैक्स वसूला जाता था, लेकिन अब जल्द नि:शुल्क मिल रही स्ट्रीट लाइट की सुविधा को भी टैक्स के दायरे में लाया जायेगा.
6.25 प्रतिशत का यह टैक्स घर के वैल्यूएशन के हिसाब से उभोक्ताओं पर अलग-अलग देने पड़ेंगे.
होल्डिंग टैक्स होगा अब 48.75 प्रतिशत : स्ट्रीट लाइट टैक्स को होल्डिंग टैक्स के साथ जोड़ा जायेगा. इससे अब होल्डिंग टैक्स 42.50 से बढ़कर 48.75 प्रतिशत हो जायेगा. इसके दायरे में चाईबासा शहर के 4,200 से अधिक उपभोक्ता आयेंगे. नगर पर्षद उक्त टैक्स का कलेक्शन तीन माह पर वसूलेगी. वर्तमान में नगर पर्षद टैक्स के बाबत सालान 20 से 25 लाख रुपये वसूलती है. वहीं नये टैक्स के जुड़ने से 30 लाख रुपये पार करने की उम्मीद है.
शहर में जलती हैं 400 स्ट्रीट लाइटें
नगर पर्षद क्षेत्र के अंतर्गत तकरीबन 400 स्ट्रीट लाइटें जलती हैं. इसके जरिये पूरे नगर पर्षद क्षेत्र में शाम से सुबह तक बिजली की सुविधा लोगों की मिलती है. वर्तमान में शहर के तीन किलोमीटर के दायरे में एलइडी स्ट्रीट लाइट की सुविधा दी जा रही है. इसके तहत पूरे शहर में 300 एलइडी स्ट्रीट लाइटें लगेंगी, जबकि पुराने स्ट्रीट लाइटों को हटा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें