चक्रधरपुर : 20 मार्च को रांची में झारखंड रत्न का सम्मान भगेरिया फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद कुमार भगेरिया को मिला. सोमवार को श्री भगेरिया ने अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि यह सम्मान मेरा अकेला नहीं बल्कि चक्रधरपुर वासियों का है. जिनके सहयोग के बिना असंभव ही था. उन्होंने कहा कि लोक सेवा […]
चक्रधरपुर : 20 मार्च को रांची में झारखंड रत्न का सम्मान भगेरिया फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद कुमार भगेरिया को मिला. सोमवार को श्री भगेरिया ने अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि यह सम्मान मेरा अकेला नहीं बल्कि चक्रधरपुर वासियों का है. जिनके सहयोग के बिना असंभव ही था.
उन्होंने कहा कि लोक सेवा समिति के 25वें वर्षगांठ के अवसर पर कार्डिनल टेलोस्फोर पी टोप्पो के हाथों सम्मान मिला. सेवानिवृत्त आइएएस एमपी अजमेरा, परमवीर चक्र शहीद अलबर्ट एक्का की धर्मपत्नी बलमदीना एक्का की मौजूदगी में सम्मान पाकर मैं स्वयं को धन्य महसूस कर रहा हूं.
यह सम्मान मैं चक्रधरपुर की अमन पसंद जनता को समर्पित करता हूं. यह काम लोढ़ाई में बलात्कार की शिकार हुई बिरहोर जाति की नाबालिग लड़की को समाज में सम्मान दिलाने का है. पीड़िता बच्ची से संपर्क कर रहा हूं, उसे भगेरिया फाउंडेशन की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान करूंगा.