चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (सर्वो) द्वारा संचालित सर्वो स्कूल के विस्तार और नया स्कूल खोलने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने बुधवार को रेलवे चिकित्सालय (चेस्ट) और दक्षिण पूर्व रेलवे मिश्रित प्राथमिक विद्यालय भवन का निरीक्षण किया. साथ ही नये स्कूल के लिए अनुकूल स्थल का अवलोकन किया गया.
श्री प्रसाद ने चिकित्सालय भवन की वस्तुस्थिति और भवन की उपयोगिता से जुड़ी तमाम पहलुओं पर नजर दौड़ाया. इस दौरान चिकित्सालय में सिर्फ चार मरीज भरती थे, जबकि मरीज के अभाव में अधिकांश कमरे बंद थे. इस मौके पर वरीय मंडल सामग्री प्रबंधक अजय कुमार रंजन, एइएन निर्मल कर्मकार, सर्वो अध्यक्षा मंजू प्रसाद समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.