चक्रधरपुर : सरस्वती पूजा के अवसर पर गुंजा गांव में बसंती मेला का आयोजन किया गया. आदर्श नव युवक संघ गुंजा की ओर से उक्त मेला का आयोजन किया गया. दो दिवसीय उक्त मेला में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताअों का आयोजन किया गया. मेला में छऊ नृत्य का भी आयोजन किया गया. मेला में बतौर मुख्य […]
चक्रधरपुर : सरस्वती पूजा के अवसर पर गुंजा गांव में बसंती मेला का आयोजन किया गया. आदर्श नव युवक संघ गुंजा की ओर से उक्त मेला का आयोजन किया गया. दो दिवसीय उक्त मेला में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताअों का आयोजन किया गया. मेला में छऊ नृत्य का भी आयोजन किया गया.
मेला में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जिला परिषद सदस्य भूमिका मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि अच्छी शिक्षा के लिए अच्छी सेहत का होना जरूरी है. मेला में पूर्व जिला परिषद सदस्य राम लाल मुंडा, मुखिया सुशीला सामाड, पूर्व मुखिया विजय सिंह सामाड, पूर्व मुखिया काशीनाथ महतो व वार्ड सदस्य मीना महतो अतिथि थे.
विजेता खिलाड़ी
बसंती मेला में साइकिल रेस में रतन हेंब्रम, कानू राम हेंब्रम, जवानों की दौड़ में सोहन बांकिरा, सूरज बांकिरा, छऊ नृत्य में नृत्य मंडली मुसलाडीह कुचाई एवं छऊ नृत्य मंडली गुंजा टोकलो को क्रमश: प्रथन व द्वितीय स्थान मिला. अतिथियों द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया. आयोजन में गौरी शंकर महतो, मांगू महतो, राजू महतो, देवलाल महतो, कमल महतो, बबलू महतो, छगन लाल महतो, बुतरू महतो, अजीत महतो, मंगल सिंह बोदरा, भीष्म महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा.