चाईबासा : बंगाली सेवा समिति चाईबासा की ओर से शनिवार को रवींद्र भवन में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया. जिसमें चाईबासा, चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, बड़बील आदि जगहों से मरीज पहुंचे थे. चार दिवसीय इस शिविर के पहले दिन मोतियाबिंद से पीड़ित 320 लोगों को रजिस्ट्रेशन किया गया. रजिस्ट्रेशन के लिये सुबह से ही रवींद्र भवन में लोगों की भीड़ जुटी रही. रजिस्ट्रेशन के बाद मरिजों के आखों का टेस्ट किया गया.
ऑपरेशन से पूर्व शनिवार को सभी को आखों में सुबह व रात को दवा डाली गयी. रविवार से मरिजों का ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण का कार्य शुरू किया जायेगा. मरीजों के साथ-साथ उनके एक सहयोगी के रहने व खाने की व्यवस्था है. कोलकाता मेडिकल कॉलेज के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा ऑपरेशन व लेंस का प्रत्यारोपण माइक्रोसजरी से किया जायेगा. इस कार्य में बंगाली सेवा समिति के शंभु मित्र, गोपाल चटर्जी, सुब्रत बोस, राजकुमार सिंह, सुरजीत सरकार डॉ शुभांकर घोष, नमीता गोस्वामी, छवी चटर्जी, उमा राय आदि उपस्थित थे.