चक्रधरपुर : सेरसा इकबाल सिंह संधु स्टेडियम चक्रधरपुर में सोमवार को रेलवे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु हुआ. जिसका उदघाटन वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक हरविंदर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. जबकि मैच का शुभारंभ श्री सिंह ने बल्लेबाजी कर किया. मौके पर मंडल परिचालन प्रबंधक गजराज सिंह चरण, सेरसा सचिव आशीष दत्ता, क्रिकेट सचिव केपी राव आदि मौजूद थे. सुबह 10 बजे टूर्नामेंट का उदघाटन मैच पुल ए में आरपीएफ व इंजीनियरिंग विभाग टीम के बीच खेला गया.
इंजीनियरिंग टीम ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. आरपीएफ टीम के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी कर निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट खोकर 64 रन बनाये. इसमें पीके परिदा ने 27 गेंद पर सर्वाधिक 35 रन का योगदान दिया. वहीं जवाबी पारी खेलते हुये इंजीनियरिंग टीम ने मैच को एक विकेट से जीत लिया. टीम के 9 विकेट गिर चुके थे और मैच के अंतिम गेंद में एक रन की जरूरत थी. आखिरी गेंद में एक रन बना कर जीत हासिल कर लिया. जबकि टूर्नामेंट का दूसरा मैच पुल बी यांत्रिक व वाणिज्य टीम के बीच खेला गया. इसमें यांत्रिक टीम ने वाणिज्य टीम को 31 रन से हरा दिया. यांत्रिक टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी किया. 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 86 रन का लक्ष्य दिया. इसमें आरके सिंह ने सर्वाधिक 30 रन का योगदान दिया. वाणिज्य टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 55 रन ही बना सकी. वहीं टूर्नामेंट का तीसरा मैच विद्युत व एकाउंट्स टीम के बीच खेला गया. इसमें विद्युत टीम ने एकाउंट्स टीम को 109 रन से हरा दिया. मैच में विद्युत टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की.
12 ओवर में 5 विकेट खोलकर 176 रन का लक्ष्य दिया. इसमें सर्वाधिक एस शशिकांत ने (4 चौका व 9 छक्का) के बदौलत 80 रन का योगदान दिया. जबकि जवाबी पारी खेलते हुये एकाउंटस टीम ने 12 ओवर में 5 विकेट खोकर केवल 66 रन ही बना सकी. मैच का संचालन अंपायर पीके सिंहा व तापस बनर्जी ने किया. मालूम रहे कि पुल ए में इंजीनियरिंग, आरपीएफ, एसएंडटी, कार्मिक व आरएसओ टीम और पुल बी में यांत्रिक, वाणिज्य, विद्युत, लेखा व परिचालन टीम शामिल है. 9 फरवरी को सुबह 8.30 बजे पुल ए दूरसंचार व संकेत बनाम कार्मिक, सुबह 11 बजे आरएसओ व इंजीनियरिंग, दोपहर 2 बजे पुल बी में यांत्रिंक व परिचालन टीम के बीच मैच खेला जायेगा.