किरीबुरू/चाईबासा : माओवादियों का बिहार-झारखंड बंद का मामूली असर लौहांचल में देखने को मिला. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने फरजी मुठभेड, पुलिसिया दमन व बिहार में अघोषित ऑपरेशन के विरोध में सोमवार को झारखंड-बिहार बंद बुलाया था. बंद की वजह से लंबी दूरी की यात्री बसों व अन्य वाहनों का परिचालन पर मिला-जुला असर रहा. ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन कम चले. जबकि शहरी क्षेत्रों में वाहनों का परिचालन सामान्य रहा.
प्राइवेट खादानों में उत्पादन व माल ढुलाई का कार्य बंद रहा. बंद के दौरान कहीं अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने मुख्य सड़कों समेत संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा कड़ी कर दी थी. जवान सड़कों पर गश्त करते देखे गये.