Advertisement
गृह विभाग में लंबित है फाइलें
चाईबासा : अनुकंपा पर नौकरी देने की जिला स्तर से अनुशंसा के बाद 16 विभाग में कई लोगों को अनुकंपा पर नौकरी नहीं मिल सकी है. 16 विभागों की फाइल गृह विभाग के पास कई साल से लंबित है. लाभुक नौकरी के लिए परेशान है. यह खुलासा शुक्रवार को विधानसभा की सदाचार कमेटी के समक्ष […]
चाईबासा : अनुकंपा पर नौकरी देने की जिला स्तर से अनुशंसा के बाद 16 विभाग में कई लोगों को अनुकंपा पर नौकरी नहीं मिल सकी है. 16 विभागों की फाइल गृह विभाग के पास कई साल से लंबित है. लाभुक नौकरी के लिए परेशान है. यह खुलासा शुक्रवार को विधानसभा की सदाचार कमेटी के समक्ष हुआ. कमेटी के अध्यक्ष विधायक फूलचंद मंडल ने सभी मामले विधानसभा में रखने की बात कही.
कमेटी के सदस्य मझगांव विधायक निरल पुरती ने बताया कि शनिवार को विधानसभा में इसे लेकर एक बैठक होनी है. कमेटी पूरे राज्य की रिपोर्ट उस बैठक में रखकर तमाम लंबित मामले का निबटारा शीघ्र करने का निर्देश देगी. सदाचार समिति की समीक्षा में विभन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे. सदाचार कमेटी दो दिन से चाईबासा में रहकर अनुकंपा नौकरी के मामलों की समीक्षा कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement