बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज के प्रोफेसर बीएम गिरी के घर में बुधवार को दिन दहाड़े दीवार फांद कर आज्ञात चोर घुस गये. चोरों ने तीन आलमीरा के लॉकर को तोड़ डाला, मगर उन्हें रुपये और गहने नहीं मिले.
लिहाजा चोर बैंरग ही भाग निकले. हुआ कुछ ऐसा कि प्रो गिरी की पत्नी सपना गिरी थोड़ी देर के लिए पड़ोस के घर में गयी. घर में कोई नहीं था. इसी बीच अज्ञात चोर दीवार फांद कर घर में घुस गये. चोरों ने आलमीरा के लॉकर तोड़ डाला, परंतु आलमीरा में उन्हें रुपये और गहने नहीं मिले.
विगत दो माह में दिन दहाड़े चोरी के प्रयास की यह पांचवीं घटना है. इसके पूर्व कई घरों में दिन दहाड़े चोरी की घटना भी हो चुकी है. चोर रुपये और गहनों की चोरी करते हैं. अन्य समानों को हाथ नहीं लगाते हैं, पुलिस को अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. अज्ञात चोर पुलिस के लिए एक पहेली बने हुए हैं.