चाईबासा : सरकार की योजना बनाओ अभियान नीति सराहनीय योग्य है, लेकिन इसमें मुखिया व पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी सबसे अधिक है. गंभीरता से जनप्रतिनिधि योजना का चयन कर सामूहिक लाभ पहुंचाने का कार्य करें. उक्त बातें सदर विधायक दीपक बिरूवा ने बुधवार को सदर प्रखंड परिसर में आयोजित योजना बनाओ अभियान के एक दिवसीय कार्यशाला में कही.
उन्होंने कहा कि ग्राम क्षेत्र में लोगों की जिम्मेदारी अब और बढ़ गयी है इसे पूरी गंभीरता से ले. मौके पर एसडीओ राकेश दुबे ने कहा कि प्रशासन इस अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों का साथ देगी. लोग अपने स्तर से योजना का चयन कर प्रस्ताव बनाकर प्रखंड कार्यालय भेजे. जिसके बाद ग्राम पंचायत के निर्णय के तहत योजना को तैयार किया जायेगा. प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर के अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ है. कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुवा, सीडीपीओ, बीपीओ के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.