चाईबासा : कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के बारूसाई गांव के पास कोबरा नदी में बुधवार को एक महिला का शव मिला है. महिला की उम्र लगभग 35 साल बतायी जा रही है. गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही है.
शव बहते हुए नदी के बीच एक पत्थर में अटक गया था. उधर दूसरी ओर रंगबासा के संकोसाई स्थित चांदमारी तालाब से गुरुवार को मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने अजीत सुंडी (34) का सड़ा-गला शव बरामद किया है. सुंडी संकोसाई का ही रहने वाला था. गुरुवार को स्थानीय लोगों ने उसका शव तालाब में तैरता देख मुफ्फसिल थाने को फोन किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.