गालूडीह : चंद्ररेखा घाट से बालू की लूट शीर्षक के साथ प्रभात खबर ने समाचार छापा और अवैध बालू उत्खनन के मामले को उजागर किया. मामला प्रकाश में आते ही पंचायतवासी एवं ग्रामीण अवैध खनन के खिलाफ आंदोलित हो उठे. मुखिया के नेतृत्व में आंदोलन का बिगुल फूंका गया. मुखिया का कहना है कि आंदोलन को अंजाम तक पहुंचायेंगे. सरकार की संपति हैं, किसी को लूटने नहीं देंगे. सरकारी नियम के अनुसार नीलामी होगी.
नीलामी में भाग लेकर जो घाट को लेगा उसका साथ हम देंगे. खनन का पैसा सरकारी कोष में जाये, किसी के जेब में नहीं, यही हमारा उद्देश्य है. इस घाट पर कई वर्षों से एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता कुंडली मार बैठे हैं. नेता कम पेटीदार की भूमिका में वे ज्यादा नजर आते हैं. कई वर्षों से इस घाट से अवैध रूप से बालू का खनन जारी है.
प्रति वर्ष कई लाख रुपये का राजस्व का नुकसान हो रहा है. इस बार पंचायतवासी आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. मामले के उजागर होने के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मचा. प्रशासन भी हरकत में आया. दिन में खनन बंद हुआ. पर रात में जारी है. प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होता देख पंचायत वासियों ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है.