27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला के खिलाड़ी भी बन सकते है कप्तान

घाटशिला : मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में 23 वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को रंगारंग समापन हुआ. एचसीएल/आइसीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक केडी दिवान ने स्व बासुकी सिंह की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त किया. प्रतियोगिता के आयोजकों […]

घाटशिला : मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में 23 वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को रंगारंग समापन हुआ. एचसीएल/आइसीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक केडी दिवान ने स्व बासुकी सिंह की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त किया.

प्रतियोगिता के आयोजकों के साथ भी हाथ मिलाया. श्री दिवान ने कहा कि पिछले 23 वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन यहां होते आ रहा है. यह खुशी की बात है. प्रतियोगिता को सुचारू रूप से चलाने के लिए आयोजकों की अहम भूमिका है. उन्होंने इसके लिए आयोजकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि घाटशिला के खिलाड़ी भी आने वाले दिनों में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.

इस मौके पर डायरेक्टर पसर्नल अनुपम आनंद, खेतड़ी के मान्यता प्राप्त यूनियन के अध्यक्ष टीएस परमार ने भी समारोह को संबोधित किया. मौके पर एस नंदा, एस भट्टाचार्य, वीवी बेनु गोपाल राव, इडी एससी श्रीवास्तव, आइसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, महासचिव ओम प्रकाश सिंह, एजीएम (एचआरएंडए) केपी बिसई, कमलेश सोनी, एनके राय, शक्ति प्रसाद धल, अजब सिंह, एनएल पटेल, गुरू बचन सिंह समेत दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर उपस्थित थे. समारोह का संचालन जेके

उपाध्याय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें