चाईबासा : खुंटपानी कस्तूरबा गांधी विद्यालय मामले में छात्राओं के साथ की गयी मारपीट मामले में दो शिक्षिकाओं का तबादला कर दिया गया है. दोनों शिक्षिका को स्कूल से हटाने की मांग कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने की थी.
विज्ञान शिक्षिका वरदानी लुगुन का गोईलकेरा तथा गणित शिक्षिका सुमिता डे का कुमारडुंगी तबादला कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि छात्राओं ने खुंटपानी कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन गुलनाज फातिमा तथा लेखापाल साकेत पाठक पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए खुंटपानी से उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च किया था.
तब मामला काफी सुर्खियों में था. उपायुक्त ने मामले की जांच तत्कानील एसडीओ रवींद्र सिंह को दी थी. बाद में डीडीसी ने भी मामले की दोबारा जांच की. जांच के बाद वार्डेन और लेखापाल पर लगे आरोप को सही पाते हुए दोनों की संविदा समाप्त कर दी गयी थी.