चाईबासा : लोक लेखा समिति के अध्यक्ष व जमशेदपुर पूर्व से विधायक रघुवार दास ने बालू घाटों के नीलामी के मामले में सरकार पर साझा कार्यक्रम से मुकरने का आरोप लगाया है. कहा कि सरकार बनने के बाद इनके साझा कार्यक्रम के पाचवें नंबर पर प्राकृतिक संसाधनों पर झारखंड वासियों का हक देने की बात कही गयी थी.
लेकिन सरकार अब इससे मुकर कर बाहरी राज्य के लोगों को बालू घाटों का ठेका देने में लगी है. उन्होंने बालू घाटों की नीलामी पंचायत के जरिये कराने व उपायुक्त बालू के स्तर पर दर निर्धारण की बात कही.
प्रदेश के विकास तथा योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिये जहां स्थायी सरकार की जरूरत बताते हुए रघुवर ने कहा कि क्षेत्रीय दल अपनी सोच के कारण राष्ट्र के विकास में बाधक बने हुए है. उन्होंने कहा कि भाजपा स्थानीयता को परिभाषित करने की हिमायती है, पर झारखंड नामधारी पार्टियां इस मुद्दे राजनीति कर रही है. रघुवर दास ने कहा कि मोदी केवल बीजेपी की ही नहीं लोगों के भी स्वाभाविक पसंद है.