Advertisement
मुखिया के 27 व वार्ड सदस्य के 8 नामांकन पत्र बिके
बंदगांव : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में होने वाले चुनाव के लिए गुरूवार को नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू कर दी गयी है. प्रखंड कार्यालय में दो अलग-अलग काउंटर लगा कर मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन प्रपत्र दिया गया. मुखिया पद के लिए सहायक नर्विाची पदाधिकारी असीम कुमार तिडू एवं […]
बंदगांव : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में होने वाले चुनाव के लिए गुरूवार को नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू कर दी गयी है. प्रखंड कार्यालय में दो अलग-अलग काउंटर लगा कर मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन प्रपत्र दिया गया.
मुखिया पद के लिए सहायक नर्विाची पदाधिकारी असीम कुमार तिडू एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गुरूवा सोरेन को पदाधिकारी तथा पर्यवेक्षकएवं वार्ड में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सविता कुमारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अशोक कुमार एवं महिला प्रसार पदाधिकारी डॉ आरती कुमारी को पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक बनाया गया है. कराइकेला पंचायत के लिए तीरथ जामुदा समेत दो अन्य नकटी से सेलीना बोयपाय ,ओटार से बिरसा गागराई, मांगीलाल जोंको,कायरी बोदरा, लान्दुपदा से 9 जिसमें सुखमती पूर्ती, नामसे बोदरा, रजनी पूर्ती ,अनिता कोड़ा, दश्मा हेम्ब्रम, टेबो से 5,बंदगांंव से रुपानी मुंडारी,हुंडागदा से दुबराज बोदरा, बहाराम हेम्ब्रम समेत 27 लोगों ने नामाकंन प्रपत्र खरीदा. जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए 8 लोगों ने नामांकन प्रपत्र लिया. जिसमे कराईकेला से 3 ओटार से 2 हुंडागदा से 1 लांदुपदा से 1 तथा टेबो से 1 ने नामांकन प्रपत्र खरीदा.
सोनुवा में मुखिया पद के 29, गुदड़ी में 11 नामांकन प्रपत्र बिके
सोनुवा व गुदड़ी प्रखण्ड में गुरूवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अधिसुचना जारी की गई. दोनों प्रखण्ड के मुखिया व वार्ड सदस्य में नामाकंन के लिए सोनुवा प्रखंड कार्यालय में व्यवस्था की गयी है. पहले दिन सोनुवा में मुखिया के लिए 29 व वार्ड सदस्य के लिए 34 फर्म बिक्री हुई. वहीं गुदड़ी प्रखण्ड में पहले दिन मुखिया के लिए 11 व वार्ड सदस्य के लिए 4 लोगों ने फर्म खरीदे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement