बाइक, स्टील के बरतन, फर्नीचर की हुई बुकिंग
चाईबासा : धनतेरस को लेकर सोने–चांदी की चीजों के साथ धातु के बनी चीजों की भी जबरदस्त बुकिंग चल रही है. धातु की चीजें जैसे कांसा, पीतल, तांबा, स्टील, एल्यूमीनियम की दुकानें सज चुकी हैं.
इन धातु से निर्मित बरतन व मूर्तियों की बुकिंग खूब हो रही है. चाईबासा में बाइक, फर्नीचर के अलावा स्टील के बरतन , दीवान और कुकरों की बुकिंग सबसे ज्यादा हुई है. लोगों की मांगों को ध्यान में लेकर दुकानदारों ने भी हर वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायी है.